यादें लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
यादें लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 24 अप्रैल 2019

तुम बिन....


तुम बिन .....


मेरी रगों में
लहू बनकर
बहने वाले तुम
ये तो बता दो कि
मुझमें मैं बची हूँ कितनी
तुम्हारा ख्याल जब - तब
आकर घेर लेता है मुझे
और कतरा - कतरा
बन रिसता हैं
मेरे नेत्रों से.

तड़पती हूँ मैं
तुम्हारी यादों की इन
जंजीरों से छूटने को. 
जैसे बिन जल
तड़पती हो मछली
इक इक साँस पाने को. 
ये टीस, यह वेदना 
चीरती है मेरे हृदय को. 
कर देती है मुझे प्राणविहीन
कि तुम बिन 
मेरा अस्तित्व है ही नहीं.


शनिवार, 2 फ़रवरी 2019

सिसकती यादें....


सिसकती यादें...

उस पुराने संदूक में
पड़ी थी यादों की
कुछ किरचें.
खुलते ही
हरे हो गए
कुछ मवादी जख्म.
जो रिस रहे थे
धीरे - धीरे.
खुश थे
अपनी दुर्गंध फैलाकर.
दफ्न कर के
मेरे सुनहरे ख्वाबों को,
छलनी कर चुके थे मेरी रूह को .
अपनी कुटिल मुस्कान
से चिढ़ा रहे थे मुझे.
निरीह असहाय
खड़ी देख रही थी मैं,
अपनी फूटी तकदीर को.
और सुन रही थी सिसकियाँ,
अपने टूटे हुए ख्वाबों और
अपनी अधूरी चाहतों की.

सुधा सिंह 📝


वो संदली एहसास...


वो संदली एहसास..

खुला
यादों का किवाड़,
और बिखर गई
हर्ष की अनगिन
स्मृतियाँ.
झिलमिलाती
रोशनी में नहाई
वो शुभ्र धवल यादें,
मेरे दामन से लिपट कर
करती रही किलोल.
रोमावलियों से उठती
रुमानी तरंगे और
मखमली एहसासों
के आलिंगन संग,
बह चली मैं भी
उस स्वप्निल लोक में,
जहाँ मैं थी, तुम थे
और था हमारे
रूहानी प्रेम का वो
संदली एहसास.
खड़े हो कर दहलीज पर,
जो गुदगुदा रहा था
हौले- हौले से मेरे मन को,
और मदमस्त थी मैं
तुम्हारे आगोश में आकर.

सुधा सिंह 📝