ग़ज़ल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ग़ज़ल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 5 अप्रैल 2020

अपनी मोहब्बत में...





मोहब्बत में हमें अपनी बेकरार कर लो।
अपने चहेतों में हमें भी शुमार कर लो।।

हम लाख हसरतें लिए बैठे हैं दिल में
अपने जीवन का हमको हकदार कर लो।।

लाख जतन किए हमने मनाने के तुम्हें
कभी तो हमारा तुम ऐतिबार कर लो।।

ये ख्वाहिशें आसानी से मिट नहीं सकती
चाहे कोशिशें तुम बारहा हज़ार कर लो।।

खुलेगा किस्मत का ताला हमारे भी कभी
सनम थोड़ा सा और इंतजार कर लो।।

फायदा ही फायदा है इश्क़ के सौदे में यार
एक बार तो मोहब्बत का कारोबार कर लो





शुक्रवार, 27 मार्च 2020

हल ढूँढते हैं...

हल ढूँढते हैं :

आओ मिलजुल के हम कोई हल ढूँढते हैं।
चलो साथी कुछ अच्छे पल ढूँढते हैं ।

गिरवी हैं बड़े अर्से से ईमान जिनके मंडी में
हर बशर में आदमीयत वो आजकल ढूँढते हैं ।

जिस समंदर ने रगड़ा है घावों पर नमक
उसी समंदर में चलो मीठा जल ढूँढते हैं।

रंज - ओ - ग़म की न हों कोई परछाईयाँ
चलो साथी ख्वाबों का स्थल ढूँढते हैं।

बाजार नफ़रतों का बहुत गर्म है आजकल
कर सके उसे ठंडा वो नल ढूँढ़ते हैं।

उन नकाबपोशों ने मुझे लूटा है बहुत बार
जो न ओढ़े कोई नक़ाब वह शकल (शक्ल) ढूँढते हैं।

इन्तहा हो गई है अब मेरे सब्र की भी यारों
आज आओ उस सब्र का भी फल ढूँढते हैं।






बुधवार, 19 फ़रवरी 2020

तेरी यादों में रोया हूँ...




एक ग़ज़ल नुमा रचना

तेरी यादों में रोया हूँ....


हँसा हूँ तेरी बातों पे ,तेरी यादों में रोया हूँ
प्यार है बस तुझी से तो,प्यार के बीज बोया हूँ।

खटकता हूँ सदा तुझको, मुझे य़ह बात है मालूम ,
मगर सपने तेरे देखे ,तेरी यादों में खोया हूँ।

मेरी आँखों के अश्रु भी, तुझे पिघला सके न क्यों
तेरी नफ़रत की गठरी को, दिवस और रात ढोया हूँ।

कदर तुझको नहीं मेरी, तेरी खातिर सहा कितना,
मिली रुस्वाइयाँ फिर भी, प्रीत - माला पिरोया हूँ ।

गए हो लौटकर आना, कभी दिल से भुलाना ना,
नहीं मैं बेवफा दिलबर, वफ़ा में मैं भिगोया हूँ ।
सुधा सिंह 'व्याघ्र'



गुरुवार, 23 जनवरी 2020

स्याह परतों के नीचे :





स्याह परतों के नीचे, सत्य कब तक छुपेगा?
धूल हिय से हटा , सबकुछ निर्मल दिखेगा!!

दीपक हमारा बुझाकर न सोचो ,
तुम्हारा मकां ज्यादा रोशन दिखेगा!!

लड़खड़ाते हुओं को उठाकर दिखाओ,
उनके आशीष से दिन तुम्हारा बनेगा!!

पंथ में तुम किसी के न कंटक बिछाओ,
चले उस पंथ तुम जो, तुम्हें वह चुभेगा!!

द्वेष के भावों से कुछ न हासिल  'सखे',
रखें सद्भाव  मन  में तो जीवन खिलेगा!!

फेंक कर कीच सूरज पे भ्रम में न रहना,
अब न चमकेगा व‍ह, न दोबारा उगेगा!!

दिखे गर जो खा़मी , दिखा दें हमें,
सुधरने का हमको भी अवसर मिलेगा!!


सुधा सिंह व्याघ्र ✍️


शनिवार, 19 जनवरी 2019

तहरीर



तहरीर

अपने हाथों से अपनी तकदीर लिखनी है
अब मुझे एक नई तहरीर लिखनी है।

डूबेगी नहीं मेरी कश्ती साहिल पे आके
समंदर के आकिबत अब जंजीर लिखनी है ।

जिनकी कोशिश थी हरदम झुके हम रहें
उनके हिस्से अब अपनी तासीर लिखनी है ।

रहे ताउम्र लड़ते गुरबतों में तूफानों से जो
देके मुस्कान उन्हें मंद समीर लिखनी है ।

रूसवा होते रहे जो आशिक महफ़िलों में सदा
इज्जत-ओ-एहताराम उनकी नजीर लिखनी है।

होश हो जाए फाख्ता मुल्क के गद्दारों के
कुछ ऐसी अब मुझे तदबीर लिखनी है।

आफताब बन चमके नाम- ए- हिन्दोस्तां 'सुधा'
तहजीब की एक ऐसी जागीर लिखनी है।



*आक़िबत= अन्त, परिणाम, भविष्य
तदबीर =तरकीब, युक्ति


सुधा सिंह 📝


शनिवार, 12 मई 2018

बेदाम मोहब्बत


तमाम कोशिशें उन्हें पाने की गोया नाकाम हुई
रातें कटती हैं करवटों में मेरी नींदें भी हराम हुई

न वो इकरार करते हैं न ही इनकार करते हैं
उल्फत में क्यू जफा ही मेरे नाम हुई

दिल की तड़प भी उन्हें दिखी नहीं या - खुदा
उनकी बेवफ़ाईयां ही क्यों मेरा ईनाम हुई

किस सिम्त उन्हें ढूंढे, वो चार सू नजर आते हैं
तलाश में उनकी मेरी मोहब्बत बदनाम हुई

दीदार से जिनके, मेरी रूह सुकूं पाती थी
महफिल से गए वो ऐसे कि कोई दुआ न सलाम हुई

देखके जिन्हें बज उठती थी सरगम दिल की
दिल की वो तारें भी अब गुमनाम हुई

इंतजार, इज़हार, गुलाब, ख़्वाब, वफ़ा, नशा
जुनून-ए -इश्क में  बेकार सरेआम हुई

ऐसे तड़पना छोड़ दे तू ऎ दिल - ए - नादान
अब ये बेशकीमती मुहब्बत भी बेदाम हुई. 

बुधवार, 25 अप्रैल 2018

ये कैसी उकूबत थी उनकी

 ये कैसी उकूबत थी उनकी


ये कैसी उकूबत थी उनकी,
 हमें चोटिल ज़रर कर गए
हमने लिखी इबारतें सदा उनके नाम की
बिन पढे ही उन्हें वो बेकदर कर गए

उनसे पूछे कोई उनकी बेवफ़ाई का अस्बाब
हम तो अपनी ही कफ़स में जीते जी मर गए

बह के आँखों से अश्कों ने लिखी तहरीर ऐसी
कि बज्‍म में जाने अनजाने ही हमें रुसवा कर गए

बनके मुन्तजीर राह उनकी हम तकते रहे
वो हमें अनदेखा कर बगल से यूँ ही गुजर गए

दर रोज वो बढ़ाते रहे रौनक-ए - महफिल 
शाम-ओ-सुबह हमारी तो तीरगी में ठहर गये

हर साँस में हम करते रहे इबादत जिसकी
देखा एक नजर जब उन्होंने,हम तरकर उबर गए

सुधा सिंह 🦋


उकूबत= दंड, सजा,
ज़रर= घाव, क्षति, शोक, विनाश, बरबादी
अस्बाब= कारण, वजह, साधन