गीत/नवगीत ::संबंधों के बंध न छूटें
मुखड़ा:16,16
अंतरा:16,14
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
संबंधों के बंध न छूटें ,
आओ कुछ पल संवाद करें ।
माँ धरा को प्रेम से भर दें ,
हर हृदय को आबाद करें ।।
1
इर्ष्या की आँधी ने देखो
सब पर घेरे डाले हैं ।
नहीं जुझारू डरे कभी भी
वो तो हिम्मत वाले हैं।।
नफरत की आँधी रुक जाए
आओ कुछ ऐसा नाद करें ।
2
लोभ मोह अरु मद मत्सर का
जग सारा ही चेरा है।
असमंजस में रहे अहर्निश
करता तेरा मेरा है।।
प्रेम सरित की धार बन बहें
उर में इतना आल्हाद भरें ।
3
दीन -दुखी का बनें सहारा
कर्तव्यों का भान करें।
तिरस्कार का शूल चुभे ना
हर प्राणी का मान करें । ।
संतुष्टि की पौध को रोपें,
अब कोई ना उन्माद करे।
सुधा सिंह 'व्याघ्र'