तन्हाई लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
तन्हाई लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 30 मार्च 2018

तन्हाई....






ये सिंदूरी, सुरमई शाम का बहकता आँचल
फलक से झरती ये अलमस्त चाँदनी
रूह तक पहुँचता एहसास ये रूमानी
नदिया की बहती ये नीरव रवानी
हौले से कुछ कह जाए..

ये कशिश, ये खुमारी और ये दयार
कानों में चुपके से कुछ कहती फिर
सर्रर् ... से बह जाती ये मतवाली बयार
तुम्हारी गर्म साँसों की ये मदमस्त खुशबू
मुझे बेखुद- सी किए जाए..

मेरी जुल्फों से खेलती ये उंगलियाँ तुम्हारी
तुम्हारी मोहब्बत में दरकती ये साँसे हमारी
बस.. मैं, और तुम, और उफ्फ...
इस खूबसूरत तन्हाई का ये आलम
डर है कहीं हमारी जान ही न ले जाए...


तनहाई मतलब
[सं-स्त्री.] - 1. तनहा होने की अवस्था; अकेलापन; एकाकीपन 2. निर्जन या एकांत स्थान।

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

तन्हाई





तन्हाई...नहीं होती मूक!
होती है मुखर ,
अत्यंत प्रखर!
उसकी अपनी भाषा है
अपनी बोली है!
जन्मती है जिसके भी भीतर
ललकारती है उसे!
करती है आर्तनाद
चीखती है चिल्लाती है!
करती है यलगार
शोर मचाती ,लाती है झंझावात
अंतरद्वंद करती
रहती झिंझोड़ती हर पल !
और करती है उपहृत
व्याकुलता, वेदना, लाचारी और तड़प !
बनाती है धीरे -धीरे उसे अपना ग्रास!
ज्यों लीलता है सर्प,
अपने शिकार को शनै शनै!
ओढाती है मुस्कुराहट का आन्चल
लोगों को वह रूप दिखाने को!
जो उसका अपना नहीं,
बल्कि छीना गया है
अपने ही पोषक से!