आत्ममंथन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आत्ममंथन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 7 मार्च 2018

परिक्रमा





परिक्रमा

कौन नहीं करता परिक्रमा?
सब करते हैं
और जरूरी भी है परिक्रमा
परंतु अपनी ही धुरी से
जैसे चांद करता है धरती की परिक्रमा.
धरती करती है सूर्य की परिक्रमा.
और अनेकों ग्रह करते हैं सूर्य की परिक्रमा
ताकि वह अपनी धुरी से भटक ना जाएं.
दिग्भ्रमित न हो जाएं.
सब की सीमाएं होती हैं
सीमाओं के परे जाने से,
अतिक्रमण करने से
होता है सब को कष्ट
इसलिए जरूरी है परिक्रमा
पर अपनी ही धुरी में रहते हुए
ताकि न हो पथभ्रष्ट.

हम भी करते हैं परिक्रमा
पर अपनी लालसाओ की
अपनी चाहतों, इच्छाओं की,
अपनी जरूरतों की, चिंताओं की,
अपनी सांसारिक परेशानियों की,
यही नहीं वरन्
लोगों की सोच की,
उनकी कही बातों की

पर नहीं करते परिक्रमा
अपनी स्वयं की ,
अपने आत्मन की
नहीं करते परिक्रमा
अत्मचिंतन की, आत्ममंथन की

मिटाते हैं भूख अपने खूबसूरत से तन की,
अपनी अनवरत कार्यरत जेहन की,
पर भूल जाते हैं कि
भूख लगती है आत्मा को भी,
अंतःकरण को भी
उसकी भूख को कौन मिटाएगा?
क्या कोई दूसरा आएगा?
क्या कोई और आकर
हमें खुद से मुखातिब करवाएगा
या फिर कोई शुभ मुहुर्त निकलेगा....
यह नहीं होगा ...
हाँ
परिक्रमा जरूरी है
पर.. सबसे पहले स्वयं की
ताकि कुछ और पाने से पहले
पा सकें ख़ुद को ...
जान सके खुद को..
और पहचान सकें ख़ुद को!