बुधवार, 25 दिसंबर 2019

माटी मेरे गाँव की..

माटी मेरे गाँव की 
विधा :मुक्त गीत

माटी मेरे गाँव की, मुझको रही पुकार।
क्यों मुझको तुम भूल गए, आ जाओ एक बार।।

बूढ़ा पीपल बाँह पसारे ।
अपलक तेरी राह निहारे।।
अमराई कोयलिया बोले।
कानों में मिसरी सी घोले।।
ऐसी गाँव की माटी मेरी
तरसे जिसको  संसार।।

क्यों मुझको तुम भूल गए, आ जाओ एक बार।।

स्नेहिल रस की धार यहाँ।
मलयज की है बहार यहाँ।।
नदिया की है निर्मल धारा।
शीतल जल है सबसे प्यारा।।
भोरे कुक्कुट बांग लगाए
मिला सहज उपहार ।।

क्यों मुझको तुम भूल गए, आ जाओ एक बार।।

माँ अन्नपूर्णा यहाँ विराजें।
ढोल मंजीरे मंदिर बाजे।।
खलिहानों में रत्न पड़े हैं।
हीरे - मोती खेत जड़े हैं।।
मन की दौलत पास हमारे
है सुंदर व्यवहार।

क्यों मुझको तुम भूल गए आ जाओ एक बार।।

पुकारती पगडंडियाँ।
इस ओर फिर कदम बढ़ा।।
माटी को आके चूम लो।
एक बार गांव घूम लो।।
हम अब भी अतिथि को पूजें
हैं ऐसे संस्कार।।

क्यों मुझको तुम भूल गए, आ जाओ एक बार।।

मैं लिखता रहा और मिटाता रहा....

विषय::विरह गीत
विधा:मुक्त छन्द
धुन:कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे, तड़पता हुआ.....

मैं लिखता रहा, और मिटाता रहा।
जीवन के हर गीत ,गाता रहा।

यादें तुम्हारी ,जब जब भी आई
तुम्हारा ही अक्स ,मुझको देता दिखाई
सनम क्यों मुझे , छोड़ तुम चल दिये
लौट आओ सदायें, मैं देता रहा।

मैं लिखता रहा, और मिटाता रहा।
जीवन के हर गीत गाता रहा।

फिजाएं लिपट ,मुझसे रोती रही
बहारों से अब, बात होती नहीं
मिलेगा सजन, फिर किसी मोड़ पर
ख्वाब जीवन मुझे, ये दिखाता रहा।

मैं लिखता रहा, और मिटाता रहा।
जीवन के हर गीत गाता रहा।

नाजुक सी तुम ,एक कली थी प्रिये
हम जिये थे सनम, बस तुम्हारे लिए
तुम्हारे बिना, वक्त कट जाएगा।
खुद को झूठा, दिलासा, दिलाता रहा।

मैं लिखता रहा, और मिटाता रहा।
जीवन के हर गीत गाता रहा।
मैं लिखता रहा, और मिटाता रहा।
जीवन के हर गीत गाता रहा।




मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

सुधा की कुंडलियाँ-3

कुंडलियाँ
15:
वेणी ::
बालों की वेणी बना,कर सोलह श्रृंगार ।
डोली बैठी गोरिया ,चली पिया के द्वार।।
चली पिया के द्वार, नयन में स्वप्न सजाए।
बाबुल दे आशीष ,लेत हैं सखी बलाएँ।।
आँगन सूना छोड़,उड़ी चिड़िया डालों की।
चलत घूँघटा ओढ़ ,बना वेणी बालों की।।

16:
कुमकुम ::
महता कुमकुम की बड़ी, कुमकुम करता राज।
शुभ कारज कोई न हो,होय न मंगल काज।।
होय न मंगल काज, यही सौभाग्य बुलाता।
नारी के भी माथ,माँग कुमकुम इठलाता।।
विजय तिलक की बात,वेद पुराण भी कहता।
सजा ईश के भाल ,सुनो कुमकुम की महता।।



17:
काजल::
काजल आँखों में लगा , बिंदी चमके माथ।
मांगटीका भाल सजा , मिला पिया का साथ ।।
मिला पिया का साथ ,सखी री ढोल बजाओ।
आई द्वार बरात ,सुनो सब मंगल गाओ।।
कहे सुधा सुन आलि,आँख से बरसे बादल।
सखी दुआ दें आज , आँख का झरे न काजल।।


18:
गजरा::
अलकों में महकन लगा,देखो गजरा आज।
पहनी धानी चूनरी, ओढ़ शरम अरु लाज।।
ओढ़ शरम अरु लाज, इत्र है छिड़का चंदन।
लाल हुए हैं गाल, हाथ में बाजे कंगन ।।
लगा महावर पाँव, स्वप्न पाले पलकों में।
बनी वधू वह आज,लगा गजरा अलकों में।।

19:
पायल ::
बाजे पायल सुर सजे,राम लला के पाँव।
लाड़ करती कैकेयी,मोहित सारा गाँव।।
मोहित सारा गाँव,रूप प्रभु का है प्यारा।
कौशल्या दे स्नेह,सबहि के राम दुलारा।
शोभित अतुलित कांति,कमर करधनिया साजे।
सोहे कुंडल कर्ण, पाँव पैजनिया बाजे।।


20:
कंगन ::
पहने कंगन हाथ में,पायलिया है पाँव।
नागिन जैसी वो चले, देखे पूरा गांव।।
देखे पूरे गाँव, नयन मोहक कजरारे।
दिवस हो गई रात ,घेरि आये बदरा रे।
हैं संदल से गात,सुखद सूरत क्या कहने।
मलमल से हैं गाल, हाथ में कंगन पहने।।

शनिवार, 21 दिसंबर 2019

कुछ जीवनोपयोगी दोहे:2




12:अग्निपथ:
अग्निपथ बनी जिंदगी, बढ़ ढाँढस के साथ।
डरकर रुक जाना नहीं, तिलक लगेगी माथ।।


13:अहंकार:
अहंकार मत पालिए,यह है रिपु समरूप।
अपनों से दूरी बढ़े,है यह अंधा कूप।।


14:अनुभव:
अनुभव सम शिक्षक नहीं,मान लीजिए बात।
सच्चा पथदर्शक यही,यह न करे प्रतिघात।।


15:जलधि:
खारा पानी जलधि का,तृष्णा करे न शांत।
जाए दरिया कूल तो,रहे न कोई क्लांत।।


16:प्रतिकार
अनुचित बात न मानिये,करिये जी प्रतिकार।
साथ रहे आदर्श तो ,भव सागर हो पार ।।


सुधा की कुंडलियां-2




10::दीपक:
दीपक सम जलता रहा,भारत राष्ट्र महान।
उगे प्रवर्तक तिमिर के ,भेज रहे तूफान ।।
भेज रहे तूफान, देश से करें द्रोह ये।
आगजनी पथराव,कर रहे स्वार्थ मोह से।।
कहे सुधा कर जोड़,बनें स्वदेश के रक्षक
रहे प्रज्वलित ज्योत,जलें हम जैसे दीपक।।

   11:कजरा::
आँखों में कजरा लगा,मन ही मन मुसकात।
प्रीत मगन अभिसारिका,पिया मिलन को जात।।
पिया मिलन को जात,महावर पाँव लगाए। 
बिंदी चूड़ी पहन,नवेले स्वप्न सजाए।। 
सखे सुधा खुश आज,सजन तेरा लाखों में 
 सदा रहे सम्पन्न , खुशी चमके आँखों में।।

 12:आँचल ::
 माँ के आँचल सा सखी, जग में वसन न कोय।
 ममता ऐसे है बहे,बहता जैसे तोय।। 
बहता जैसे तोय, पुत्र की विपदा हरती।
 बालक रहे प्रसन्न,सदैव प्रार्थना करती।। 
कहे सुधा रख ध्यान,समीप न पीड़ा झाँके। 
रहे सदा खुश मात,पास रहना तुम माँ के।।

  13:झुमका: :
 सोहे झुमका कान में,पायल शोभित पाँव। 
गोरी छन छन जब चले निरखे पूरा गाँव।। 
निरखे पूरा गाँव, गात जिसके हैं चंदन । 
रूप सलोना देख, मदन रति करते क्रंदन।।
खेलत कुंतल संग ,लगावे पल पल ठुमका।
 हौले चूम कपोल ,कान में शोभे झुमका।। 

14: चूड़ी::
 चूड़ी पहने राधिका, केशव रही रिझाय । 
देख मनोहर कांति को,श्रीराधे शरमाय।। 
श्रीराधे शरमाय,कभी जल में छवि निरखे 
सुन कान्हा की वेणु ,राधिका का हिय हरखे।। 
संग बांसुरी कृष्ण,रूप सुंदर क्या कहने ।
रम्या प्रेमिल मूर्ति , रिझाती चूड़ी पहने।।