शनिवार, 29 जून 2019

तलब...

ख्वाहिशें, khwahish
तलब

सितारों के आगे जहाँ खोजता हूँ ।
मैं धरती पर अपना मकां खोजता हूँ।। 

वो गुम है, मैं जिसका तलबगार हूँ ।
मैं हर शय में अपना खुदा खोजता हूँ ।। 

यूँ तो मुझमें ही खुशबू समाई है उनकी। 

मैं मानिंद-ए-ग़ज़ाल कस्तूरियां खोजता हूँ ।। 

दर्द किस्मत में मेरी कितना लिखा है ।
मैं उस दर्द की इन्तेहाँ खोजता हूँ ।। 

नाउम्मीदी ने इश्क में लताड़ा बहुत है। 

फिर भी उम्मीदों का आसरा खोजता हूँ।। 

जाम- ए - मोहब्बत में तिरता रहूं मैं ।
ऐ साकी मेरे मयकदा खोजता हूँ।। 

उल्फत की बातें पुरानी हुई अब ।
इश्क में फिर भी मैं तो, वफ़ा खोजता हूँ।। 




6 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुंदर सुधा जी उम्दा प्रस्तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  2. वो गुम है, मैं जिसका तलबगार हूँ ।
    मैं हर शय में अपना खुदा खोजता हूँ ।।
    दर्द किस्मत में मेरी कितना लिखा है ।
    मैं उस दर्द की इन्तेहाँ खोजता हूँ ।।
    वाह!!! सारे लाजवाब शेर हैं।

    जवाब देंहटाएं
  3. यूँ तो मुझमें ही खुशबू समाई है उनकी।
    मैं मानिंद-ए-ग़ज़ाल कस्तूरियां खोजता हूँ ।। बेहद खूबसूरत प्रस्तुति सुधा जी

    जवाब देंहटाएं

पाठक की टिप्पणियाँ किसी भी रचनाकार के लिए पोषक तत्व के समान होती हैं ।अतः आपसे अनुरोध है कि अपनी बहुमूल्य टिप्पणियों द्वारा मेरा मार्गदर्शन करें।☝️👇