अवधपुरी हर्षित हुई, जन्में बालक राम ।
प्रमुदित सब नर नारियाँ,छवि देखी अभिराम।।
दो अक्षर का नाम है, रघुकुल नंदन राम
सुमिरन कर ले रे मना, प्रभु आएँगे काम।
दसकंधर को तार के, पहुँचाया निज धाम
शुभकारी श्री राम को, भज लो आठों याम
अवधपुरी हर्षित हुई, जन्में बालक राम ।
प्रमुदित सब नर नारियाँ,छवि देखी अभिराम।।
दो अक्षर का नाम है, रघुकुल नंदन राम
सुमिरन कर ले रे मना, प्रभु आएँगे काम।
दसकंधर को तार के, पहुँचाया निज धाम
शुभकारी श्री राम को, भज लो आठों याम
संकट मोचक हे हनुमान,
चहुँदिस पसरा है अज्ञान।
कोरोना की मार पड़ी है
उलझन में बिखरा इंसान।।
आई विपदा हमें संभालो
इस संकट से प्रभु बचा लो।
संजीवनी की आशा तुमसे
शरण में अपनी लो भगवान।।
काल नेमि का काल बने तुम
कनक लंक को जार दिए तुम।
भक्तों का तुम एक सहारा
करो कृपा हे कृपा निधान।।
राम तुम्हारे हृदय समाए
महिमा तुम्हारी कही न जाए।
अष्ट सिद्धियों के तुम स्वामी
खुशियों का दे दो वरदान।।