ऐ बचपन....
अपनी उंगली ऐ बचपन पकड़ा दे मुझे
घुट रही साँस मेरी , फिर से जिला दे मुझे
हारी हूँ जिंदगी की मैं हर ठौर में
लौट जाऊँ मैं फिर से उसी दौर में
ऐसी जादू की झप्पी दिला दे मुझे
अपनी उंगली ऐ बचपन पकड़ा दे मुझे
जाना चाहूँ मैं जीवन के उस काल में
झुलूँ डालों पर, कुदूँ मैं फिर ताल में
मेरे स्वप्नों का फिर से किला दे मुझे
अपनी उंगली ऐ बचपन पकड़ा दे मुझे
गुड्डे गुड़िया की शादी में जाना है फिर
सखियों से रूठकर के मनाना है फिर
फिर से बचपन की घुट्टी पिला दे मुझे
अपनी उंगली ऐ बचपन पकड़ा दे मुझे
फ्रॉक में नन्हीं कलियों को फिर से भरूँ
तितली के पीछे फिर से मैं उड़ती फिरूँ
वही खुशहाल जीवन दिला दो मुझे
अपनी उंगली ऐ बचपन पकड़ा दे मुझे
सुधा सिंह
®©सर्वाधिकार सुरक्षित