गुरुवार, 26 मार्च 2020

कुंडलियाँ -29

29:

बाती:
बाती में जब लौ न हो, गृह अँधियारा होत ।
बिन कष्टों के सुख नहीं, बदलो अपनी पोत ।।
बदलो अपनी पोत, हमें बाती सिखलाती ।
हो अंधड़ से रार, जीत का राज बताती।।
अँधियारा दे चीर, साथ घृत का जब पाती ।
करती ऐसा कर्म, कीर्ति है पाती बाती।।

पोत(संस्कृत) :ढंग, प्रवृत्ति











2 टिप्‍पणियां:

पाठक की टिप्पणियाँ किसी भी रचनाकार के लिए पोषक तत्व के समान होती हैं ।अतः आपसे अनुरोध है कि अपनी बहुमूल्य टिप्पणियों द्वारा मेरा मार्गदर्शन करें।☝️👇