कहंँवा हो प्यारे सखे
गोपियाँ हैं राह तके!
दर्शन की प्यास जगी,
तन मन में आग लगी!
बंसी की मधुर धुन,
सुना दो सखे!
गोपियाँ हैं राह तके!
वातावरण है नीरस,
उल्लास का कोई नाद नहीं
भूख प्यास गायब है,
मक्खन में स्वाद नहीं!
आके स्वाद इनमें,
जगा दो सखे!
क्षीरज तेरी राह तके!
सूरज फिर निकलेगा, फिर चमकेगा
जमुना है शोकमय,
लहरों में रव नहीं!
कान्हा तुम्हारे बिन,
प्यारा ये भव नहींन
जमुना की लहरों को,
ऊंचा उठा दे सखे!
जमुना है राह तके!
ऋतु हो बसंत की ,
और कान्हा का संग हो!
तो झूम उठे वृंदावन,
पुलकित हर अंग हो!
तरंग सारे अंग में,
जगा जा सखे!
कण - कण है राह तके!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
पाठक की टिप्पणियाँ किसी भी रचनाकार के लिए पोषक तत्व के समान होती हैं ।अतः आपसे अनुरोध है कि अपनी बहुमूल्य टिप्पणियों द्वारा मेरा मार्गदर्शन करें।☝️👇