शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2020

सुनो बेटियों

 सुनो बेटियों जौहर में तुम 

कब तक प्राण गँवाओगी। 

हावी होगा खिलजी वंशज

जब तक तुम घबराओगी।। 


रहना छोड़ो अवगुंठन में  

हाथों में तलवार धरो। 

चीर दो तुम शत्रु का सीना  

पीछे से मत वार करो।। 

डैनों में साहस भर लोगी 

तुम तब ही उड़ पाओगी। हावी.... 


दुर्गा हो तुम शक्ति स्वरूपा

महिषासुर संहार करो। 

दुर्बलताएँ त्यागो अपनी

हर विपदा को पार करो।। 

यूँ कब तक अबला बनकर तुम 

घुट घुट जीती जाओगी। हावी... 


अपनी क्षमता को पहचानो

पद दलिता बन क्यों जीना। 

दूषित नजरों से निकला जो 

विष अपमान का क्यों पीना।। 

कब तक लोक लाज में पड़कर 

खुद को ही भरमाओगी। हावी... 











 

1 टिप्पणी:

  1. बेटियां अब कमजोर रूप धारण नहीं करती।
    आपकी ये कविता बेटियों में उत्साह भरती है।
    बहुत सुंदर रचना।

    मेरे नए ब्लॉग पर इस बार की पोस्ट साहित्यिक रचना से सम्बंधित हैं पुलिस के सिपाही से by पाश

    जवाब देंहटाएं

पाठक की टिप्पणियाँ किसी भी रचनाकार के लिए पोषक तत्व के समान होती हैं ।अतः आपसे अनुरोध है कि अपनी बहुमूल्य टिप्पणियों द्वारा मेरा मार्गदर्शन करें।☝️👇