IBlogger interview

शुक्रवार, 3 मई 2019

सुनो बटोही





सुनो बटोही,
तुम मुसाफिर हो, तुम्हें चलते ही जाना है।
बहु बाधा, बहु विघ्नों से, तुम्हें निर्भय टकराना है।
ये जीवन, हर पल खुशियों और दुख का ताना बाना है।
कभी उठाओगे तुम किसी को, तो कभी किसी को तुम्हें उठाना है ।।

सुनो बटोही,
काल की हर क्रीड़ा से तुम्हें सामंजस्य बिठाना है ।
इस चक्र में गिरना है , संभलना है।
हर उम्र एक पड़ाव है , रुकना, सुस्ताना है।
कटीबद्ध हो फिर, कर्मपथ पर आगे बढ़ जाना है।।

सुनो बटोही,
मष्तिष्क में कौंधते मिथ्या भावों के जालों को तुम्हें सुलझाना है।
निविड़ तिमिर में तुम्हें हौसलों की मशाल जलाना है।
सम्पूर्ण निष्ठा से रहट बन अनवरत अपना धर्म निभाना है।
पतझड़ में तुम्हें आशाओं के फूल खिलाना है।।

सुनो बटोही,
तुम मुसाफिर हो, तुम्हें चलते ही जाना है...










24 टिप्‍पणियां:

  1. जी नमस्ते,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (04-05-2019) को "सुनो बटोही " (चर्चा अंक-3325) पर भी होगी।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    ....
    अनीता सैनी

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय अनिता जी चर्चा मंच में स्थान देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया 🙏 🙏 🙏

      हटाएं
  2. सुंदर और संदेशप्रद, सकारात्मक सोच को दर्शाती रचना

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर संदेशपूर्ण रचना दी...वाहह्ह्ह👌

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुंदर रचना

    अन्यथा न लें तो "क्रिड़ा" को "क्रीड़ा" कर लें

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. वर्मा जी समीक्षा के लिए अतीव आभार. शुक्रिया कि आपने अशुद्धि की ओर मेरा ध्यान आकर्षित किया. टंकण में गलती रह गई थी.स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग पर.सादर 🙏🙏

      हटाएं
  5. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" रविवार मई 05 2019 को साझा की गई है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय यशोदा दी 'पाँच लिन्कों का आनंद' में स्थान देने के लिए आपका बहुत बहुत आभार। दरअसल यह रचना मैं सोमवरीय विशेषांक 'निष्ठा' के लिए भेजना चाहती थी।परंतु कोई हर्ज नहीं, मैं दूसरी रचना भेज दूँगी. 🙏 🙏 🙏 सादर नमन दी

      हटाएं
  6. बहुत बहुत शुक्रिया अनुराधा जी. सादर 🙏

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत उम्दा अभिव्यक्ति अलहदा अंदाज।
    अप्रतिम।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय कुसुम दी, आपकी मन की वीणा से सदैव मधुर स्वर निकलते हैं. रचना को प्यार देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया दी 🙏

      हटाएं
  8. वाह बहुत सुन्दर हौसला बढ़ाती आशा वादी रचना ।
    अप्रतिम लेखन सुधा जी।

    जवाब देंहटाएं
  9. वाह !बहुत खूब बटोही के माध्यम से बहुत प्रेरक सृजन सुधा जी | सस्नेह शुभकामनायें |

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. ढेर सारा स्नेह रेणु जी. बहुत बहुत धन्यवाद 🙏 ❤️

      हटाएं
  10. सुधा जी, आपने याद दिला दी ये पंक्तियां ...
    पूर्व चलने के बटोही बाट की पहचान कर ले ।
    पढ़ कर अच्छा लगा ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रतिक्रिया पाकर मन आनंदित हुआ. बहुत बहुत शुक्रिया नुपुरम जी 🙏

      हटाएं
  11. बहुत सुन्दर सार्थक संदेश देती रचना...
    वाह!!!

    जवाब देंहटाएं

पाठक की टिप्पणियाँ किसी भी रचनाकार के लिए पोषक तत्व के समान होती हैं ।अतः आपसे अनुरोध है कि अपनी बहुमूल्य टिप्पणियों द्वारा मेरा मार्गदर्शन करें।☝️👇