IBlogger interview

रविवार, 5 मई 2019

ओ मेरी प्यारी मइया


ओ मेरी प्यारी मइया 
तुम धूप में हो छइयांँ 
तुम ही मेरी खुशी हो 
तुम जिन्दगी मेरी हो

गर्मी से तुम बचाती 
सर्दी से तुम बचाती 
तुम अलाव सी गुनगुनी हो 
किस मृदा से बनी हो 

गीला किया जो मैंने 
छाती लगाया तुमने 
तर भाग में तुम सोई 
करुणा से तुम भरी हो 

हर हाल में मैं खुश हूं 
मुझे आसरा तुम्हारा 
हूँ कृष्ण- सा मैं चंचल 
तुम यशोदा मांँ मेरी हो 

मुझे भूख जो लगी तो 
मुझको खिलाया पहले 
तुम पानी पीकर रह ली 
ममता से तुम बनी हो 

आंचल की अपनी छाया 
मुझपर सदा ही रखना 
मत खिन्न होना मुझसे 
तुम देवता मेरी हो 





14 टिप्‍पणियां:

  1. वाह भावमय करती अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  2. कोमल वात्सल्य भरी भावाभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही बेहतरीन..भावपूर्ण रचना

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह !
    माँ और शिशु के सहज एवं शाश्वत प्रेम की सुंदर अभिव्यक्ति करती रचना
    बेहतरीन सृजन
    🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं

पाठक की टिप्पणियाँ किसी भी रचनाकार के लिए पोषक तत्व के समान होती हैं ।अतः आपसे अनुरोध है कि अपनी बहुमूल्य टिप्पणियों द्वारा मेरा मार्गदर्शन करें।☝️👇