IBlogger interview

शनिवार, 13 जून 2020

हे जग तारणहार


 
अमीर छंद 
**************
विधान ~ 11,11

हे जग तारणहार । 
कर जोड़ूँ बारंबार।। 
हम सबके भर्तार। 
कर दो बेड़ा पार।। 

बढ़ा है दुराचार। 
उच्छृंखल व्यवहार।। 
नफरत का बाजार। 
जिसका न पारावर।। 

कोरोना की मार। 
ठप्प पड़ा व्यापार।। 
घर ही कारागार। 
हर कोई लाचार।। 

दुख है अपरंपार। 
जीना है दुश्वार।। 
जग के पालनहार। 
मग मैं रही निहार।। 

युग युग से सरकार। 
तुम सबके आधार।। 
ले लो फिर अवतार। 
सुंदर हो संसार।। 

   🙏🙏

13 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय 🙏 🙏

    जवाब देंहटाएं
  2. नमस्ते,
    आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा सोमवार (08-06-2020) को 'कुछ किताबों के सफेद पन्नों पर' (चर्चा अंक-3733) पर भी होगी।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्त्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाए।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    --
    -रवीन्द्र सिंह यादव

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अवश्य आदरणीय.. अपनी रचना को चर्चा मंच पर देखना सदैव सुखद अनुभूति देता है. 🙏 🙏

      हटाएं
  3. जय श्री कृष्ण आदरणीय आपका आना आनंदायक है।नमन🙏

    जवाब देंहटाएं
  4. भर्तार/भरतार यहाँ भरतार का क्या आशय है ?

    जवाब देंहटाएं

पाठक की टिप्पणियाँ किसी भी रचनाकार के लिए पोषक तत्व के समान होती हैं ।अतः आपसे अनुरोध है कि अपनी बहुमूल्य टिप्पणियों द्वारा मेरा मार्गदर्शन करें।☝️👇