IBlogger interview

सोमवार, 23 सितंबर 2019

प्रतीक्षा..

प्रतीक्षा 



एक सदी से प्रतीक्षा कर रही हूँ ! 

कुछ उधड़ी परतें सिल चुकी हूँ!
कुछ सिलनी बाकी है! 
कई- कई बार सिल चुकी हूँ पहले भी !
फिर भी दोबारा सिलना पड़ता है !
जहाँ से पहले शुरू किया था,
फिर वहीं लौटना पड़ता है!
भय है कि व‍ह कच्चा सूत, 
कहीं फ़िर से टूट न जाए !
पक्का सूत खरीदना है,
पर सामर्थ्य नहीं है!

सोचती हूँ, कि
कच्चे सूत से सिले, 
मेरी ख्वाहिशों के इस टुकड़े का 
कोई अच्छा पारखी, 
कोई क्रेता मिल जाए, 
तो मैं भी फुरसत से , 
जिंदगी से थोड़ी गुफ़्तगू कर लूँ! 
थोड़ी अपनी कह लूँ! 
थोड़ी उसकी सुन लूँ! 
वह भी तो दहलीज पर
खड़ी जाने कब से 
मेरी प्रतीक्षा ही कर रही है... 

15 टिप्‍पणियां:

  1. जिंदगी कू कशमकश व्यक्त करती बहुत ही सुंदर रचना, सुधा दी।

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज मंगलवार 24 सितंबर 2019 को साझा की गई है......... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  3. एक गीत याद आ गया -
    दिल ढूँढ़ता है, फिर वही फुर्सत के रात दिन....

    जवाब देंहटाएं
  4. कुछ उधड़ी परतें सिल चुकी हूँ!
    कुछ सिलनी बाकी है!
    कई- कई बार सिल चुकी हूँ पहले भी !
    फिर भी दोबारा सिलना पड़ता है !
    जहाँ से पहले शुरू किया था,
    फिर वहीं लौटना पड़ता है!
    भय है कि व‍ह कच्चा सूत,
    कहीं फ़िर से टूट न जाए !
    पक्का सूत खरीदना है,
    पर सामर्थ्य नहीं है!.... बहुत सुन्दर सृजन
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  5. सुन्दर सृजन। ज़िन्दगी इसी कशमकश का नाम है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रतिक्रिया के लिए बहुत बहुत धन्यवाद विकास जी🙏🙏🙏

      हटाएं
  6. वाह बहुत खूब सुधा जी ।
    यूंही कशमकश में रफ्ता-रफ्ता जिंदगी बीत रही
    और ना मिला आज तक एहसासों का पहरेदार।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. क्या बात है दी ,इन खूबसूरत पंक्तियों ने तोरचना को उत्कर्ष दे दिया।बहुत बहुत आभार आपका

      हटाएं
  7. जिस चरखे पर सूत काता होगा.
    वो भी तो बाट जोहता होगा.

    वाह सुधाजी.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी नूपुर जी बिलकुल, आपकी प्रतिक्रिया ने रचना की गहराई को मायने दे दिया।हृदयतल से आभार आपका

      हटाएं

पाठक की टिप्पणियाँ किसी भी रचनाकार के लिए पोषक तत्व के समान होती हैं ।अतः आपसे अनुरोध है कि अपनी बहुमूल्य टिप्पणियों द्वारा मेरा मार्गदर्शन करें।☝️👇