IBlogger interview

रविवार, 21 अप्रैल 2019

कीरचें...




वो समझ नहीं पाए, मैं समझाती रह गई।
उनके अहम में, मैं खुद को मिटाती रह गई।

उजाड़ी थी बागबां ने ही, बगिया हरी - भरी
गुलाब सी मैं, काँटों में छटपटाती रह गई।

महफिल ने यारों की, भेंट कर दी तन्हाइया
मैं तन्हाइयों में खुद से, बतलाती रह गई ।

मखमली सेज, तड़पती रही बेकस होकर
मोहब्बत रात भर तकिया भिगाती रह गई ।

दिल के जख्मों को भर न पाई 'सुधा'
अपनी पलकों से ही कीरचें उठाती रह गई ।

सुधा सिंह ✍️


10 टिप्‍पणियां:

  1. वाहह्हह... बहुत खूब..लाज़वाब अश आर हैं सारे..👌👌

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत खूब ...
    समझने और समझाने के खेल में कुछ मिटना और मिटाना चलता है ...
    यही तो प्रेम है ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय रचना के सार को सार्थक कर दिया आपने. 🙏 🙏 सादर नमन

      हटाएं

पाठक की टिप्पणियाँ किसी भी रचनाकार के लिए पोषक तत्व के समान होती हैं ।अतः आपसे अनुरोध है कि अपनी बहुमूल्य टिप्पणियों द्वारा मेरा मार्गदर्शन करें।☝️👇