मन हरण घनाक्षरी
विषय :कर्ज़(11/10/2020)
रूखा सूखा खाइए जी
ठंडा पानी पीजिए जी
दूजे से उधार किन्तु
लेने नहीं जाइए
रातों को न नींद आए
दिन का भी चैन जाए
भोगवादी धारणा को
चित्त से हटाइए
जीना भी मुहाल होगा
दुख बेमिसाल होगा,
धैर्य सुख का है मंत्र
उसे अपनाइए
श्रम से विकास होगा
दीनता का नाश होगा
श्रम से ही जीवन को
सफल बनाइए
सुधा सिंह व्याघ्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
पाठक की टिप्पणियाँ किसी भी रचनाकार के लिए पोषक तत्व के समान होती हैं ।अतः आपसे अनुरोध है कि अपनी बहुमूल्य टिप्पणियों द्वारा मेरा मार्गदर्शन करें।☝️👇