IBlogger interview

बुधवार, 4 मार्च 2020

रेल का सफ़र




रेल के सफर
की तरह है जिन्दगी
और हम सब उसके मुसाफिर।
मिला है सबको एक- एक डिब्बा।
किसी को थर्ड क्लास कंपार्टमेंट
तो किसी को आरामदायक,
सुखद ए. सी. की
पर्दों लगी फर्स्ट क्लास कोच।
जिसमें कइयों स्टेशन आते हैं।
और उन स्टेशनों पर चढ़ते है
कई नए मुसाफिर,
नई आशाओं,
नई उम्मीदों की
ढेर सारी गठरी लादे।
सबका अपना-अपना नजरिया
अपना - अपना गंतव्य।
कोई अकेले सफर करता है
तो कोई अपनों के साथ।
कोई अकेला होकर भी
सबको अपना बनाता चलता है।
तो कोई भीड़ में भी अकेला
उद्विग्न, अनमना-सा रहता है।
जिसे शिकायत है सबसे,
अपने आप से भी ।
जिसे न अपने लक्ष्य का पता होता है
न गंतव्य की खबर।
किन्तु हर स्थिति - परिस्थिति
को झेलते, हँसते, मुस्कुराते,
ईश्वर को पूजते,
कोसते हुए एक दिन
सब पहुँचते हैं एक ही स्थान पर
अपने उस परम गंतव्य पर
जिसका स्वरूप
न कभी समझ आया था
न समझ आएगा ।
फिर भी जाने- अनजाने
रेल का यह सफ़र
सब तय करते हैं।




7 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज गुरुवार 05 मार्च 2020 को साझा की गई है...... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. सुंदर रचना.... आपकी लेखनी कि यही ख़ास बात है कि आप कि रचना बाँध लेती है

    जवाब देंहटाएं

पाठक की टिप्पणियाँ किसी भी रचनाकार के लिए पोषक तत्व के समान होती हैं ।अतः आपसे अनुरोध है कि अपनी बहुमूल्य टिप्पणियों द्वारा मेरा मार्गदर्शन करें।☝️👇